गोरखपुर, जुलाई 27 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। जनपद के इकलौते तलवारबाज गोरख नाथ यादव आखिरकार सिस्टम से हार गए। 22 से 28 जुलाई 2025 तक जार्जिया में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोरख को भारत का प्रतिनिधित्व करना था, लेकिन जार्जियन वीजा न मिल पाने की वजह से उनकी तलवार म्यान में ही रह गई। इस कारण 24 जुलाई से शुरू गोरख की व्यक्तिगत स्पर्धा तो पहले ही छूट चुकी थी। अब दल के साथ खेलने का एक अवसर चला गया। 25 जुलाई की शाम को एक फिर वीजा अस्वीकार होने की वजह से खिलाड़ी की सालों की मेहनत पर पानी फिर गया। 29 वर्षीय गोरख, उत्तर प्रदेश की ओर से राष्ट्रीय पदक जीतने वाले पहले तलवारबाज के अलावा किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं। गोरख नाथ यादव ने फोन पर बताया कि 25 जुलाई तक वीजा मिल जाता तो चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने ...