पूर्णिया, जुलाई 13 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। नगर पंचायत जानकीनगर के चोपड़ा बाजार स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इससे पूर्व शनिवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर की सफलता को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे संयोजक दुर्गानंद सिंह ने बताया कि विश्व चर्म स्वास्थ्य दिवस पखवारा के अवसर पर पूर्णिया के प्रसिद्ध चर्मरोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. भवेश रजक द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कर यथासंभव उपलब्ध दवाईयां दी जायेगी। इसके अलावा डॉ. लाल पैथलेब्स के द्वारा रियायती दरों पर हेल्थ चेकअप किया जायेगा। अभिषेक आनंद जनप्रतिनिधिगण एवं आमजन से अपील करते हुए कहा कि निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर लाभ उठाएं और दूसरे जरूरतमंद को भी प्रेरित करें। इस मौके पर रोगी कल्याण समिति सदस्य सह समाजसेवी रंजीत कुमार गुप्ता, उप मुख्य प...