किशनगंज, सितम्बर 27 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि विश्व गर्भ निरोधक दिवस पर शुक्रवार को जिले के दो प्रमुख विद्यालयों ठाकुरगंज के प्रोजेक्ट हाई स्कूल और पोठिया के आदर्श मध्य विद्यालयमें छोटा परिवार, स्वस्थ परिवार विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी चित्रकला के माध्यम से परिवार नियोजन और स्वस्थ समाज का सशक्त संदेश दिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। सिविल सर्जन डॉ.राजकुमार चौधरी ने कहा विश्व गर्भ निरोधक दिवस का उद्देश्य परिवार नियोजन की महत्ता को रेखांकित करना और समाज में संतुलित जनसंख्या का संदेश पहूंचाना है। छोटा परिवार, स्वस्थ परिवार सिर्फ स्वास्थ्य से जुड़ा नारा नहीं, बल्कि यह देश की सामाजिक, शैक्षिक और आर्थिक प्...