छपरा, सितम्बर 26 -- छपरा, एक संवाददाता।जयप्रकाश महिला महाविद्यालय छपरा में सेहत केंद्र के तत्वावधान में शुक्रवार को विश्व गर्भनिरोधक दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका थीम ,"छोटा परिवार सुखी परिवार" था। इस संगोष्ठी की शुरुआत प्राचार्या डॉ.किरण कुमारी व डॉ. आर के खान चिकित्सक द्वारा की गयी। डॉ. खान ने छात्राओं व स्वयंसेवकों को जागरूक करते हुए बताया कि गर्भनिरोधक साधन न केवल अनचाहे गर्भ से सुरक्षा प्रदान करते हैं बल्कि मातृ एवं मृत्युदर को कम करने, महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार लाने और सामाजिक आर्थिक स्थितियों में भी सहायक होते हैं। पवित्र श्लोकों व भजन-कीर्तन से गूंज रहा सोनपुर का इलाका सोनपुर में सप्तमी को खुलेगा माता का पट सोनपुर, संवाद सूत्र। शारदीय नवरात्र के चौथे दिन शुक्रवार को दुर्गा सप्तशती के पवित्र श्लोकों व भजन-कीर्तन से ...