हाजीपुर, सितम्बर 27 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र विश्व गर्भनिरोधक दिवस पर वैशाली महिला महाविद्यालय हाजीपुर में शुक्रवार को सेहत केंद्र इकाई की ओर से परिचर्चा प्रश्नोत्तरी सह पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) सुधीर कुमार सिंह एवं संचालन सेहत केंद्र की नोडल पदाधिकारी डॉक्टर अंजु कुमारी ने किया। नोडल पदाधिकारी डॉ अंजु कुमारी ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य प्रजनन स्वास्थ्य की रक्षा, परिवार नियोजन की योजना बनाने शारीरिक स्वायत्तता के लिए गर्भ निरोध तक पहुंच आदि विषय के संबंध में छात्राओं को जागरूक करना है। इस वर्ष का थीम है 'सभी के लिए एक विकल्प योजना बनाने की स्वतंत्रता एवं चुनने की शक्ति। प्राचार्य ने अपने अध्यक्षीय के उद्बोधन में कहा कि गर्भ निरोध बहुत ही महत्वपूर्ण एवं ज्वलंत विषय ह...