कुशीनगर, जून 7 -- कुशीनगर। मिलावटी खाद्य वस्तुओं की बाजार में भरमार हो गई है। अधिक मुनाफे की अंधी दौड़ में मिलावटखोर लोगों की सेहत का ख्याल भी नहीं रख रहे हैं। होली, दीपावली, छठ, ईद जैसे त्योहारों की कौन कहे, हर मौसम में मिलावटखोर सक्रिय हैं। इस पर रोक लगाने के लिए जिले में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग है। इसकी तरफ से समय-समय पर खाद्य वस्तुओं की दुकानों में सैंपलिंग की जाती है। इनकी तरफ से की गई सैंपलिंग और लैब में हुई जांच के परिणाम ही चौंकाने वाले हैं। महज पांच वर्षों में हुई जांच में अधोमानक, असुरक्षित और मिथ्याछाप खाद्य वस्तुओं के मिलावट की पुष्टि हुई है, जिसके बाद 716 मिलावटखोरों पर 2 करोड़ 65 लाख 89 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है। विभाग की तरफ से वर्षवार लिए गए नमूनों की संख्या और रिपोर्ट- वर्ष- लिए गए नमूने- प्राप्त जांच ...