लखनऊ, जुलाई 17 -- प्रदेश में विश्व कौशल दिवस के अवसर पर प्रदेश में 20997 युवाओं को रोजगार दिलाया गया है। बीते 15 व 16 जुलाई को राजधानी में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं जिलों में 12 जुलाई से लेकर 16 जुलाई तक रोजगार मेले लगाए गए। सबसे अधिक 2001 नौकरियां दिलाई गईं। वहीं लखनऊ में 1240, जालौन में 732, फर्रुखाबाद में 644 और झांसी में 611 युवाओं को रोजगार दिलाया गया। विभिन्न कंपनियों में युवाओं को उनके कौशल व ज्ञान के आधार पर रोजगार दिलाया गया है। प्रमुख सचिव, व्यावासयिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता डॉ. हरिओम के निर्देश पर सभी जिलों में प्लेसमेंट के लिए विशेष अभियान चलाया गया। रोजगार मेले लगाकर युवाओं को नौकरियों के लिए आमंत्रित किया गया। सभी आईटीआई में किस-किस ट्रेड के लिए युवाओं की मांग है, इसे मुख्य द्वार पर डिस्प्ले किया गया। क...