महाराजगंज, दिसम्बर 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महराजगंज शहर में आयोजित हिन्दू सम्मेलन में लोगों का आह्वान किया गया कि सभी लोग जाति-भेज व छुआछूत को छोड़कर एकजुट हों। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय इतिहास संकलन समिति के बालमुकुंद ने कहा कि हिन्दू समाज का लक्ष्य केवल अपना उत्थान नहीं, बल्कि पूरी दुनिया का मित्र बनना और विश्व को सही दिशा देना है। इसके लिए सबसे पहले अपने घर, समाज और आचरण को ठीक करना होगा। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया अनैतिकता, अधर्म, अन्याय, युद्ध, जल और पर्यावरण संकट से जूझ रही है। ऐसी स्थिति में हिन्दू समाज का दायित्व बनता है कि वह धर्म को आधार बनाकर मानवता के रक्षक के रूप में खड़ा हों। भारत के राजाओं, संतों, ऋषियों और महापुरुषों ने मानवता, करुणा व समरसता का मार्ग दिखाया। अधर्म, अन्याय, युद्ध, जल और पर्यावरण संकट से जूझ रही है...