रिषिकेष, दिसम्बर 12 -- इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के पदाधिकारी शुक्रवार को परमार्थ निकेतन पहुंचे। उन्होंने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती से भेंटवार्ता की। अधिकारियों ने भारत के ऊर्जा क्षेत्र की प्रगति, वैश्विक नेतृत्व और आने वाले वर्षों की आकांक्षाओं पर महत्वपूर्ण विचार साझा किए गए। इस दौरान स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व तथा केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी के कुशल मार्गदर्शन में भारत का ऊर्जा क्षेत्र अभूतपूर्व उपलब्धियों के साथ आगे बढ़ रहा है। आज भारत सिर्फ उपभोक्ता राष्ट्र नहीं, बल्कि ऊर्जा परिवर्तन, नवाचार और स्वच्छ ऊर्जा अपनाने के वैश्विक मार्ग का नेतृत्व कर रहा है। कहा कि भारत आज विश्व का तीसरा सबसे बड़ा ऊर्जा उपभोक्ता होते हुए भी ऊर्जा संक्रमण में सबसे तेज...