भभुआ, फरवरी 1 -- शाम में कैंसर रोग के प्रति आमजनों को जागरूक करने के लिए निकालेंगे रैली भभुआ, कार्यालय संवाददाता। विश्व कैंसर दिवस पर चार फरवरी को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की कैमूर जिला शाखा से जुड़े सभी सदस्य अपने क्लीनिक में संभावित कैंसर मरीजों की स्क्रीनिंग करेंगे। इसकी जानकारी आईएमए के जिलाध्यक्ष डॉ. मंटू सिंह ने दी और बताया कि स्क्रीनिंग का काम दिन में 10 बजे से शाम 3 बजे तक चलेगा। मोहनियां से शाम में आम नागरिकों को कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए बाइक रैली निकाली जाएगी। आईएमए के संरक्षक डॉ. अनिल कुमार, रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ. रामेश्वर सिंह, डॉ. विनोद शंकर, डॉ. अनीता सिंह, डॉ. रवि रंजन, डॉ. मधु, डॉ. अर्चना द्विवेदी, डॉ. सिद्धार्थ, डॉ. अरविंद द्विवेदी, डॉ. मीना पाठक, डॉ. सुनील त्रिपाठी, डॉ. सलिल त्रिपाठी, डॉ. प्रतिभा पांडेय, डॉ. विनोद...