धनबाद, फरवरी 4 -- धनबाद। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर मंगलवार को सदर अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. चंद्रभानु प्रतापन ने किया। इस मौके पर एलसीडी की नोडल पदाधिकारी डॉ. मंजू दास, डीआरसीएचओ डॉ. रोहित गौतम समेत स्वास्थ्य विभाग और सदर अस्पताल के कई अधिकारी, डॉक्टर व कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम में कैंसर के लक्षण, रोकथाम और शुरुआती जांच के महत्व पर चर्चा की गई। सिविल सर्जन ने कहा कि सही जीवनशैली अपनाकर और समय पर जांच कर कैंसर से बचाव संभव है। उन्होंने लोगों से तंबाकू और अन्य हानिकारक पदार्थों से दूर रहने की अपील की। अधिकारियों ने जागरूकता बढ़ाने और समय पर इलाज कराने की जरूरत पर जोर दिया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को कैंसर से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की भी जानकारी दी...