नई दिल्ली, फरवरी 2 -- नई दिल्ली, व.सं.। दिल्ली के जनकपुरी में विश्व कैंसर दिवस पर लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए कवि सम्मेलन और जांच शिविर का आयोजन किया गया। समिता मिश्रा मेमोरियल फाउंडेशन फॉर कैंसर रिसर्च की ओर से आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सकों ने कैंसर की प्रारंभिक जांच करने के साथ ही लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया। संस्था के संस्थापक प्रफुल्ल कुमार ने कहा कि कैंसर से पत्नी की मौत के बाद से उनकी कैंसर के साथ लड़ाई शुरू हुई है, जो अब देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए लोगों को लगातार जागरूक करने के साथ चल रही है। कार्यक्रम में कवि डॉ. सर्वेश अस्थाना, डॉ. प्रवीण शुक्ला, मेहशार अफरीदी, अजहर इकबाल और बलराम श्रीवास्तव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...