बेगुसराय, फरवरी 1 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। चार फरवरी को विश्व कैंसर दिवस है। इसे 10 फरवरी तक जिलेभर के सभी सरकार अस्तपालों में समारोह पूर्वक मनाया जाना है। साथ ही नि:शुल्क कैंसर रोग सक्रीनिंग-सह- परामर्श शिविर लगाकर मरीजों की जांच भी करनी है। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने सीएस को पत्र देकर सदर अस्पताल, अनुमंडल, रेफरल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य उप केंद्र-सह-हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर शिविर लगाया जाना है। डीएस डॉ. संजय कुमार ने बताया कि विश्व कैंसर दिवस को सफल बनाने के लिए तैयारी लगभग पूरी है। स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले मरीजों में खासकर महिलाओं के कैंसर (स्तन व गर्भाशय का), मधुमेह व उच्च रक्तचाप की अनिवार्य रूप ...