गंगापार, जून 20 -- नैनो उर्वरक की मांग विश्व पटल पर भी दिखने लगी है। विश्व के 40 देश में अब तक नैनो उर्वरक की खेप पहुंच चुकी है। ब्राजील सरकार की मांग पर वहां नैनो प्लांट लगाने का काम भी शुरू हो गया है। यह बातें शुक्रवार को फूलपुर पहुंचे इफको आल इंडिया अधिकारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी ने अपने स्वागत कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि नैनो यूरिया तरल प्लस आधुनिक खेती का भविष्य है। जो मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के साथ ही पर्यावरण, जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण से भी लोगों को राहत देगी। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि का पूरा का पूरा श्रेय भारत के फर्टिलाइजर मैन व इफको के प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी को जाता है। बताया कि दस लाख से अधिक नैनो यूरिया प्लस की बोतल विश्व के पांच महाद्वीपों के ...