देहरादून, अगस्त 1 -- विश्व के प्रमुख देशों में राज्य के उत्पादों के निर्यात की योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है। ये बात मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने शुक्रवार को डांडा नूरीवाला में 58 करोड़ की लागत से बन रहे डांडा नूरीवाला सहस्रधारा रोड, मेंRs.58.32 करोड़ लागत से बनने वाले ग्राम्य विकास भवन के शिलान्यास पर कही। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य वर्ष 2027 तक 25 करोड़ रुपये के कारोबार को प्राप्त करना भी है। जिससे राज्य के हज़ारों युवाओं, महिलाओं एवं स्वयं सहायता समूहों को स्थायी आजीविका से जोड़ा जा सके। कहा कि राज्य सरकार एक जनपद, दो उत्पाद योजना के माध्यम से स्थानीय आजीविका को बढ़ावा देने के साथ हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड के माध्यम से अपने पारंपरिक उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिला रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने ...