जामताड़ा, सितम्बर 8 -- नाला, प्रतिनिधि। कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान के तहत रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय में ऑब्जर्वर सह पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव, पर्यवेक्षक के रुप में पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, अरुण कुमार साहू ने कार्यकर्ताओं से वार्ता की। इससे पूर्व ऑब्जर्वर को जिला उपाध्यक्ष पंकज झा ने बुके देकर अभिनंदन किया। इसके अलावा प्रखंड अध्यक्ष समर माजी, गुलशन अली, जिला महासचिव तपन तिवारी आदि ने भी प्रभारी एवं सह प्रभारियों को बुके देकर अभिनंदन किया। इस दौरान ऑब्जर्वर, प्रभारी एवं पर्यवेक्षक ने एक-एक कर कार्यकर्ताओं से नए जिलाध्यक्ष चयन को लेकर रायशुमारी की। मौके पर ऑब्जर्वर श्री यादव ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में कांग्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। चाहे स्व...