वाराणसी, नवम्बर 21 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। विश्व दर्शन दिवस पर गुरुवार को कमच्छा स्थित वसंत कन्या महाविद्यालय और काशी विद्यापीठ में संगोष्ठी आयोजित की गई। वसंत कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो. रचना श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय धर्म एवं दर्शन में निहित नैतिक मूल्य न केवल भारतीय जनमानस के लिये अपितु वैश्विक स्तर पर विश्व समुदाय के लिये भी मार्गदर्शक की भूमिका का निर्वहन करने में सक्षम है। कार्यक्रम के दौरान समूह चर्चा और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. ममता मिश्रा ने छात्राओं की सराहना की। कार्यक्रम में डॉ. मनोज कुमार सिंह, डॉ. प्रतिमा सिंह, यशस्वी राय सहित शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे। दूसरी तरफ, काशी विद्यापीठ के दर्शनशास्त्र विभाग में आयोजित संगोष्ठी के मुख्य अतिथि बीएचयू के दर्शन एवं धर्म विभाग से सेवा...