आजमगढ़, जुलाई 9 -- आजमगढ़, संवाददाता। विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में जिले की बिटिया प्रीती यादव देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। उनके चयन पर जिला कुश्ती संघ ने बुधवार को अंगवस्त्रम् भेंट करने के साथ ही माला पहनाकर सम्मानित किया। मुबारकपुर क्षेत्र के ढकवा गांव निवासी मुन्ना यादव की पुत्री प्रीती यादव ने अपनी प्रारंभिक कुश्ती का प्रशिक्षण नीबी अखाड़े से प्राप्त किया। वर्तमान में वे वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, गोरखपुर में शिक्षा और प्रशिक्षण ले रही हैं। उनकी कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है कि 7 जुलाई 2025 को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित भारतीय कुश्ती महिला टीम के चयन ट्रायल में प्रीती ने 40 किलो भार वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया। 28 जुलाई से 3 अगस्त तक एथेंस (ग्रीस) में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में 40 किलोग्राम भार वर्ग मे...