वाराणसी, नवम्बर 24 -- वाराणसी। विश्व कुराश प्रतियोगिता की तैयारी के लिए आयोजित इंडिया कैंप में वाराणसी की प्रीति पटेल का चयन हो गया है। वह रविवार को गांधीनगर (गुजरात) स्थित साई सेंटर के लिए रवाना हुईं। इसकी जानकारी जिला कुराश संघ के सचिव अजीत पाल ने दी। उन्होंने बताया कि 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलने वाले इस कैंप में देश के शीर्ष प्रशिक्षक खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे। देशभर से प्रत्येक भार वर्ग में केवल चार श्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इनमें 48 किलोग्राम भार वर्ग में प्रीति पटेल को जगह मिली है। कैंप के अंतिम दिन सभी खिलाड़ियों के बीच चयन मुकाबले कराए जाएंगे। प्रत्येक भार वर्ग में सिर्फ एक खिलाड़ी का चयन किया जाएगा, जो जनवरी के अंतिम सप्ताह में ईरान में होने वाली विश्व कुराश प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। इस उपलब्ध...