मधुबनी, दिसम्बर 14 -- मधुबनी, हिन्दुस्तान टीम। संस्कार भारती उत्तर बिहार प्रांत के तत्वावधान में 'मिथिला कला उत्सव 2025' का आयोजन रविवार को रीजनल सेकेंडरी स्कूल, जीवछ घाट, मधुबनी के प्रांगण में उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। यह उत्सव मिथिला की समृद्ध कला, संस्कृति और लोक परंपराओं के संरक्षण एवं संवर्धन को समर्पित रहा। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन अखिल भारतीय महामंत्री संजय चौधरी, प्रसिद्ध लोक गायिका रंजना झा, रोसड़ा के सब रजिस्ट्रार डॉ. भास्कर ज्योति, रीजनल सेकेन्ड्री स्कूल के निदेशक डा. आर एस पांडेय व विद्यालय के प्राचार्य डा. मनोज कुमार झा ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन के बाद शंखनाद, मंगलाचरण और 'जय जय भैरवी असुर भयाओनि' की बांसुरी वादन प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात पूर्णिया इकाई की टीम ने संस्कार भारती का ध्येय गीत प्रस्तुत किया। इस ...