कन्नौज, अक्टूबर 14 -- छिबरामऊ,संवाददाता। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय, संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश, भातखंडे विश्वविद्यालय, और स्पिक मैके के संयुक्त तत्वाधान में पद्मश्री पंडित रोनू मजूमदार ने आवास विकास कॉलोनी के सुप्रभाष अकादमी और जीटी रोड स्थित जेएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बांसुरी वादन का शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को बांसुरी की उत्पत्ति और सरगम से अवगत कराया। उनके साथी बांसुरी वादक कल्पेश सचला ने विभिन्न बांसुरियों और उनकी ध्वनियों के बारे में विस्तार से बताया, जबकि तबला वादक अजीत पाठक की जुगलबंदी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन के साथ हुई, जिसमें स्कूल की चेयरपर्सन विभा रानी सक्सेना, प्राचार्या अलका गुप्ता, और पंडित रोनू मजूमदार शामिल थे। उन्होंने भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह...