वाराणसी, जुलाई 10 -- वाराणसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व क्षेत्रीय संगठन मंत्री दिल्ली प्रांत आनंद कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। वह बुधवार को परिषद के 77वें स्थापना दिवस पर नवनीता कुंवर इंटर कॉलेज सुसुवाही में जिला संगठन की तरफ से हुई संगोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज देश के हर क्षेत्र में विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रहा हैं। विशिष्ट अतिथि जिला संयोजक राजमंगल सिंह ने कहा कि देश हमें तब कुछ देता है जब हम भी कुछ देना सीखें। संगोष्ठी के बाद मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने पौधरोपण किया। धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के प्रबंधक राजेश राय और संचालन विनय पांडेय ने किया। इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ. दिवाकर राय, हर्ष सिंह, अमनसिंह, बच्चा लाल कुशवाह...