सोनभद्र, दिसम्बर 29 -- सोनभद्र, संवाददाता। सकल हिंदू समाज ने सोमवार को चतरा के नरोखर के नई बाजार, करमा के पुरखास के इमलीपुर में हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार जगदीश पंथी तथा अवध नारायण रहे। वरिष्ठ साहित्यकार जगदीश पंथी ने कहा कि हिंदू संस्कृति अनादि अनंत काल की है, जिसका अर्थ है कि यह न केवल अत्यधिक प्राचीन है, बल्कि कालातीत और शाश्वत भी है। यह अवधारणा हिंदू धर्म के मूल दर्शन और मान्यताओं में गहराई से निहित है। हिंदू धर्म के पवित्र ग्रंथ, विशेष रूप से वेद विश्व की सबसे पुरानी जीवित साहित्यिक परंपराओं में से हैं। अगर आप हिंदू हो तो आपकी निष्ठा भारत के साथ और भारतीय संस्कारों से अनादि अनंत काल से बनी है। अध्यक्षता करते हुए सत्य प्रताप सिंह ने कहा कि हिंदू धर्म केवल एक धर्म नहीं है, बल्कि एक जीवन शैली है, जो दैनि...