रामगढ़, अप्रैल 30 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि मारवाड़ी युवा मंच रामगढ़ कैंट शाखा की ओर से बुधवार को बारह महीने बारह कार्यक्रम के अंतर्गत रामगढ़ गौशाला में गौवंशों को गुड लपसी एवं हरा चारा खिला कर गौसेवा का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम से पूर्व युवा मंच के सदस्यों ने गौ माता को पुष्पार्पण कर पूजन किया। साथ ही गौ माता की परिक्रमा की। इस कार्यक्रम के बतौर संयोजक रौनक अग्रवाल, रितिक परसरामपुरिया व साकेत चौधरी थे। उन्होंने बताया भारतीय संस्कृति में गाय को माता कहा गया है। उन्हें समस्त शुभ कार्यों एवं धार्मिक कृत्यों की सम्पूर्ति में सहायक माना गया है। अध्यक्ष धीरज बंसल व सचिव श्रींजय मेवाड़ ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के गाय प्रेम को सभी भारतवासी अच्छी तरह से जानते हैं, इसलिए उनका एक नाम गोपाल पड़ा। मंच के मीडिया प्रवक्ता राहुल अग्रवाल ने कहा कि वि...