प्रयागराज, फरवरी 13 -- महाकुम्भ नगर। मप्र संस्कृति विभाग के सहयोग से आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास की ओर से सेक्टर-18 में स्थित एकात्मधाम शिविर में गुरुवार को संगोष्ठी हुई। इस मौके पर रामजन्म भूमि न्यास के कोषाध्यक्ष कथाव्यास स्वामी गोविंददेव गिरि ने कहा कि शंकराचार्य का जन्म विश्व कल्याण के निमित्त हुआ था। शंकराचार्य ने जो कुछ किया वह अद्भुत है। उनके जैसा व्यक्तित्व मिलना असंभव है। उनके ग्रंथ केवल शास्त्रार्थ के लिए नहीं, बल्कि मानवता के उत्थान के लिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...