मऊ, अगस्त 6 -- मऊ, संवाददाता। स्थानीय क्षेत्र के भवनाथपुर स्थित ब्रम्हलीन योगी सम्राट आचारी बाबा के स्थान पर चल रहे दो दिवसीय पूजन-अर्चन और अनुष्ठान का समापन बुधवार को हो गया। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए विश्व कल्याण की कामना किया गया। साथ ही साथ भक्तों को प्रसाद का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि परियोजना निदेशक रामबाबू त्रिपाठी, विशिष्ठ अतिथि बीडीओ परदहां अमिय कुमार शशि, ग्राम विकास अधिकारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, हृदय शंकर सिंह, सदाशिव सिंह, राजन सिंह, वैद्य तेज बहादुर सिंह, मनोज मधुर, सरस्वती पाण्डेय, राजेश यादव, हृदयनाथ सिंह, लल्लन सिंह, महेन्द्र प्रताप सिंह, सुरेन्द्र नाथ सिंह, जगदीश शर्मा, महेन्द्र प्रताप, आलोक सिंह, पंडित जयप्रकाश तिवारी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...