बदायूं, फरवरी 22 -- क्षेत्र के गांव रायपुर बुजुर्ग में चल रही पांच दिवसीय बुद्ध कथा के अंतिम दिन कथावाचक रीना शाक्य ने पंचशील सिद्धांत अपनाने की लोगों की अपील की। ताकि समाज और विश्व का कल्याण हो सके। कहा गौतम बुद्ध ने विश्व में शांति, प्रेम, दया, करुणा व मानवता का संदेश दिया। बुद्ध ने प्रकृति प्रेम और मानवता को सबसे ऊंचा स्थान दिया। आज की स्थिति देख बुद्ध का मार्ग ही एक ऐसा मार्ग है जो मानव में भाईचारा को स्थापित कर सकता है। बुद्ध के दिखाए अंहिसा, शांति, करुणा, प्रेम के रास्ते पर चल कर ही मानव धर्म का पालन किया जा सकता है। इस मौके पर पर डॉ.बीपी मौर्य, केशव शाक्य, चरण सिंह शाक्य, प्रहलाद शाक्य, पीतांबर शाक्य, बांकेलाल सागर, दरियाव सागर, नेत्रपाल पाल, महेश पाल, मुकेश चंद्र मौर्य आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...