देवरिया, नवम्बर 10 -- रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। रुद्रपुर नगर के दुग्धेश्वरनाथ वार्ड में तीन दिवसीय पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया है। विश्व कल्याण के लिए चल रहे महायज्ञ में श्रद्धालुओं का तांता लग रहा है। गायत्री परिवार के विचार क्रांति अभियान के अन्तर्गत रुद्रपुर नगर के दुग्धेश्वर नाथ वार्ड स्थित काली मन्दिर के पास तीन दिवसीय पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया है। यज्ञ मण्डप में पांच कुण्ड बनाए गए हैं। जिसमें रविवार की सुबह आठ बजे से गायत्री मंत्र के बीच हवन प्रारंभ हुआ। यहां हवन करने के लिए यजमानों की लम्बी कतार लगी थी। हवन के दौरान पुरोहितों द्वारा किए जा रहे गायत्री मंत्र और हवन कुण्ड से निकल रहे धुंआ से पूरा वातावरण भक्तिमय हो रहा था। आयोजक महेश जायसवाल ने बताया कि सोमवार को दीप यज्ञ, युग संगीत और प्रवच...