संभल, फरवरी 2 -- वसंत पंचमी के मौके पर राष्टीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों व स्वयंसेवियों ने सामूहिक 51 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया। मां शारदे व भारत माता की विधि-विधान से पूजा अर्चना कर हवन में आहूतियां दी गईं। हीरादेवी तोताराम कन्या इंटर कॉलेज परिसर में रविवार को आरएसएस ने कुटुंब प्रबोधन गतिविधि के संयोजन में वसंत पंचमी पर्व मनाया। विश्व कल्याण की भावना के साथ 51 कुंडीय महायज्ञ आयोजित किया गया। प्रांतीय प्रमुख भूदेव शर्मा ने कहा कि हमें अपनी प्राचीन परिवार व्यवस्था का संरक्षण संस्कारों की नींव के आधार पर करना होगा। इस दौरान अमरोहा से आए कुटुंब विभाग प्रमुख महावीर सिंह, कुटुम्ब जिला प्रमुख अरविंद वार्ष्णेय, जिला संघचालक अनिल शास्त्री, सह जिला कार्यवाह संभव जैन, जिला प्रचारक दीपक कुमार, जिला बौद्धिक प्रमुख सतीश चन्द्र शर्मा समेत अवनेश ...