प्रयागराज, सितम्बर 17 -- प्रयागराज। श्री शंभू पंच अग्नि अखाड़ा की ओर से मंगलवार को एकादशमखी हनुमानगढ़ी मंदिर अयोध्यापुरी बेनीगंज में विश्व कल्याण के निमित्त अनुष्ठान पूजन किया गया। इस अवसर पर ज्योतिषाचार्य डॉ. विश्वेश्वरानंद ब्रह्मचारी के सानिध्य में सामूहिक सुंदर कांड का पाठ और हवन-पूजन किया गया। इस मौके पर हुए भंडारा में बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। संयोजन सत्येन्द्र कुमार पांडेय, हर्ष वर्धन पांडेय ने किया। डॉ. विश्वेश्वरानन्द के अनुसार मंदिर परिसर में 18 और 19 अक्तूबर को हनुमत कथा आयोजित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...