चक्रधरपुर, जनवरी 30 -- आनंदपुर, संवददाता। जगतगुरु शंकराचार्य ज्योतिष पीठाधीश्वर एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर, स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के परम प्रिय शिष्य विश्व कल्याण आश्रम के ब्रह्माचारी कैवल्यानंद जी महाराज का बुधवार की सुबह 9.45 बजे हृदय गति रुकने से निधन हो गया। वह परलीपोस स्थित विश्व कल्याण आश्रम काली कोकिला संगम झारखंड के प्रभारी थे। जानकारी के अनुसार आश्रम प्रभारी ब्रह्माचारी कैवल्यानंद जी 24 जनवरी को विश्व कल्याण आश्रम से महाकुंभ प्रयागराज गए थे और वे बुधवार की सुबह मनकामेश्वर मंदिर परिसर क्षेत्र के सरस्वती घाट प्रयागराज में संगम स्नान के लिए जा रहे थे। इस दौरान चलते समय अचानक उन्हें छाती में दर्द शुरू हुई और दिल का दौरा पड़ने से उनका देहांत हो गया। उनके ब्रह्मलीन होने की खबर से श्रद्धालुओं, संत समाज और भक्तों में शोक की...