चक्रधरपुर, फरवरी 12 -- मनोहरपुर।पारलीपोस स्थित विश्व कल्याण आश्रम में आयोजित होने वाले होलीकोत्सव महोत्सव में शामिल होने जगत गुरु शंकराचार्य आगामी 8 मार्च को मनोहरपुर पहुंचेगे। परमपूज्य पश्चिमाम्नाय द्वारकाशारदा पीठाधिश्वर जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज विश्व कल्याण आश्रम आएंगे। उक्त जानकारी आध्यात्मिक उत्थान मण्डल के ट्रस्टी इंद्रजीत मलिक ने देते हुए बताया की हर वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी श्रद्धेय अनंत श्री विभुषित ज्योतिषपीठाधिश्वर एंव द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपा नन्द सरस्वती जी द्वारा स्थापित विश्व कल्याण आश्रम में हर वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी आगामी 6 मार्च से 15 मार्च तक दस दिवसीय विराट होलीकोत्सव का आयोजन किया गया है। कहा की इस दौरान आश्रम परिसर में निशुल्क चिकित्सा शिविर, ...