ज्यूरिख, दिसम्बर 9 -- FIFA World Cup 2026 के लिए एक स्पेशल अनाउंसमेंट आयोजकों की ओर से किया गया है। ये नया फैसला खिलाड़ियों के हित में है। अमेरिका कनाडा और मैक्सिको में खेले जाने वाले इस वैश्विक टूर्नामेंट के दौरान पहली बार हर मैच में दोनों हाफ में तीन-तीन मिनट का 'हाइड्रेशन ब्रेक (पानी पीने या तरल पदार्थ के सेवन के लिए) ' रखने का फैसला किया है। खिलाड़ियों को काफी समस्या गर्मी और उमस के कारण होती थी। इससे बचने के लिए फीफा ने हाइड्रेशन ब्रेक का ऐलान किया है। रेफरी मैच के प्रत्येक हाफ में 22 मिनट पूरे होने पर खिलाड़ियों के पानी पीने के लिए खेल रोक देंगे। यह तापमान, मेजबान देश (अमेरिका, कनाडा या मैक्सिको) या स्टेडियम में छत और एयर कंडीशनिंग होने या न होने पर निर्भर नहीं करेगा। इस बदलाव से प्रसारकों को भी फायदा मिलेगा, क्योंकि उन्हें मैच के द...