नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- भारत के पूर्व बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने गुरुवार को कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिये 2027 वनडे विश्व कप से पहले अब हर द्विपक्षीय सीरीज काफी महत्वपूर्ण होगी। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के आखिरी पड़ाव पर पहुंचे दोनों दिग्गजों के लिये लंबे ब्रेक के बाद लय हासिल करना चुनौतीपूर्ण होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के बाद अब वे रांची में 30 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज खेलेंगे। जियो स्टार विशेषज्ञ पुजारा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट से पूर्व मीडिया डे में कहा, ''दोनों के लिये हर सीरीज अहम होगी क्योंकि अगर आप एक ही प्रारूप खेल रहे हैं तो खेल से जुड़े रहना अहम है। दोनों ब्रेक के बाद खेलेंगे तो यह अधिक चुनौतीपूर्ण होगा ।'' उन्होंने कहा ,'' मुझे एक ही प्रारूप खेलने का अनुभव है जिसके ...