नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान और स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में शानदार शतक जड़ा। इसके साथ ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक लगाने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। मंधाना ने 2025 में अपना पांचवां वनडे शतक जड़कर यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। मंधाना शतक लगाने के बाद ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सकी और 95 गेंद में 109 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। स्मृति मंधाना ने एक कैलेंडर ईयर में 5वां शतक लगाकर दक्षिण अफ्रीका की तजमीन ब्रिट्स के रिकॉर्ड की बराबरी की, जिन्होंने इसी साल (2025) में 5 शतक बनाए हैं। मंधाना ने पिछले साल (2024) में भी 4 शतक लगाए थे, जो उस समय एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड था। न्यूजीलैंड के ...