जमशेदपुर, नवम्बर 9 -- भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पहली बार विश्व चैंपियन बनने पर पटमदा के विभिन्न गांवों के बच्चों ने हस्तनिर्मित पेंटिंग्स बनाकर टीम को शुभकामनाएं भेजी। बच्चों ने न केवल टीम को बधाई दी, बल्कि देश के विभिन्न राज्यों के गांवों और शहरों से निकलकर राष्ट्रीय टीम के लिए खेल रही महिला खिलाड़ियों के संघर्षपूर्ण सफर पर भी चर्चा की, जिसे जानकर बच्चों को प्रेरणा मिली। कार्यक्रम के बाद स्मृति मंधाना एकादश और मिताली राज एकादश के बीच मिक्स जेंडर क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। स्मृति मंधाना विश्व कप 2025 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं, जबकि पूर्व कप्तान मिताली राज ने महिला विश्व क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाए हैं। पटमदा स्थित एसएस प्लस 2 विद्यालय ग्राउंड में टेस्ट ट्वेंटी फॉर्मेट (5-5 ओवर) में खेले गए मैच में स्मृत...