लखनऊ, नवम्बर 4 -- पहली बार महिला क्रिकेट विश्व कप भारत की बेटियों द्वारा जीतने की खुशी में राजधानी के व्यापारियों ने जश्न मनाया। सोमवार की शाम को भूतनाथ मार्केट, इंदिरा नगर, नटखेड़ा रोड के व्यापारियों ने आतिशबाजी की और बधाई मार्च निकाला। भूतनाथ मार्केट में बड़ी संख्या में एकत्रित हुए व्यापारियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उत्साहपूर्वक जश्न मनाया। उन्होंने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया और भारत की बेटियों को उनकी ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिताभ श्रीवास्तव और भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त देकर विश्व कप भारत में लाने पर हर भारतीय को गर्व है और देशवासियों का मस्तक गर्व से ऊंचा हो गया है। उन्हो...