रामपुर, नवम्बर 3 -- आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 का विश्व चैंपियन होने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी गई। इस दौरान क्रिकेट प्रेमियों ने जीत की खुशी के मौके पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। मुंबई में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मैच में जैसे ही भारत ने साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम का जैसे ही अंतिम खिलाड़ी आउट किया। पूरे देश के क्रिकेट प्रेमी और देश वासी खुशी से झूम उठे और एक दूसरे को जीत की बधाई देते हुए जश्न मनाने लगे और खुशी की लहर दौड़ गई। रविवार को रात अधिक होने के कारण लोग घरों में ही खुशी का इजहार करते रहे और फोन काल पर भी बधाई देते रहे, लेकिन दिन निकलने के बाद में मस्जिद कौहना टांडा सहित नगर, क्षेत्र में खेल प्रेमियों ने आपस में एक दूसरे को मिठाई खिला कर अपनी खुशी को प्रकट करते हुए बधाई देने का सिलसिला जारी...