देवघर, नवम्बर 3 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। भारतीय महिला क्रिकेट टीम द्वारा इतिहास रचते हुए विश्व कप जीतने की खुशी में जसीडीह स्थित श्री लीलानंद पागल बाबा उच्च विद्यापीठ में सोमवार को हर्षोल्लास के साथ विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर विद्यालय परिवार ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि का जश्न मनाते हुए तिरंगा लहराया और राष्ट्रगान तथा वंदे मातरम गाकर देशभक्ति का वातावरण बना दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यापीठ के प्राचार्य संदीप कुमार मिश्रा ने कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कठिन परिश्रम, अनुशासन और टीम भावना के बल पर यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। यह जीत हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है और इससे देश का मान-सम्मान पूरी दुनिया में ऊंचा हुआ है। उन्होंने कहा कि यह सफलता उन सभी बेटियों के लिए प्रेरणा है, जो खेल या किसी भी क्षेत्र में अपन...