नई दिल्ली, अगस्त 29 -- पापुआ न्यू गिनी के विकेटकीपर बल्लेबाज किपलिन डोरिगा पर जर्सी में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप चैलेंज लीग के दौरान डकैती का औपचारिक आरोप लगाया गया है। जर्सी की राजधानी सेंट हेलियर में हुई एक घटना के बाद डोरिगा पर आरोप लगाया गया। 25 अगस्त को ये घटना हुई। पीएनजी समाचार आउटलेट ईएमटीवी के मुताबिक डोरिगा बुधवार को जर्सी में मजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने पेश हुआ, जहां उसने आरोप स्वीकार कर लिया। मजिस्ट्रेट ने मामले को गंभीर मानते हुए इसे रॉयल कोर्ट को भेज दिया। जिसके कारण डोरिगा को जमानत देने से इनकार कर दिया गया और उन्हें अगली सुनवाई तक हिरासत में भेज दिया गया। किपलिन डोरिगा पापुआ न्यू गिनी के सीनियर खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2021 और 2024 में पापुआ न्यू गिनी का प्रतिनिधित्व किया। डोरिगा ने 39 वनडे और 43 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने सभी ...