चम्पावत, जून 21 -- लोहाघाट। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के उपलक्ष्य में 23 जून को स्पोर्ट्स स्टेडियम छमनियां लोहाघाट में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। खेलो इंडिया सेंटर के कोच मोहन सिंह राणा ने बताया कि खेल निदेशालय उत्तराखंड के निर्देशानुसार, जिला क्रीड़ा अधिकारी चंपावत के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम को भव्य रूप से आयोजित करने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। विश्व ओलंपिक दिवस को यादगार बनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। इस आयोजन में अधिक से अधिक खिलाड़ियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। आयोजन के तहत जूनियर बालक और बालिका वर्ग में एथलेटिक्स की विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। क्षेत्र के लोगों और खिलाड़ियों से अपील की है कि वह इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। विजेता प्रतिभाग...