चम्पावत, जून 23 -- लोहाघाट। विश्व ओलंपिक दिवस पर लोहाघाट के छमनियां स्टेडियम और जीआईसी खेल मैदान में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। स्पोर्ट्स स्टेडियम छमनियां में शुभारंभ मुख्य अतिथि ओलंपिक संघ के प्रतिनिधि व पूर्व फुटबाल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद मेहता और विशिष्ट अतिथि नरेंद्र अधिाकरी ने किया। कोच मोहन सिंह राणा ने बताया कि एथलेटिक्स बालक वर्ग में देवेश बोहरा, सुजल रावत, बालिका वर्ग में रियांशी, कोमल पांडेय विजेता रहीं। यहां फुटबाल कोच नरेंद्र भंडारी, कृष्ण कुमार, कै. आनंद सिंह माहरा, देव सिंह माहरा आदि रहे। इधर जीआईसी खेल मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता हुई। यहां लोहाघाट स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष बृजेश माहरा, अजय मेहता, भूप्पी माहरा, गोपाल पाटनी, नवीन कनौजिया, नवीन पुनेठा, नितिन ढेक आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...