बरेली, सितम्बर 17 -- बरेली। लोट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में मंगलवार को विश्व ओजोन दिवस उत्साह, जागरूकता के साथ मनाया गया। शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन अभिषेक अग्रवाल व मुख्य अतिथि बरेली कॉलेज से पर्यावरण विज्ञान विभाग के डॉ. जसपाल सिंह ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का संचालन अनुज गुप्ता, असमा बी ने किया। विद्यार्थियों ने नाटिका, भाषण, मॉडल प्रस्तुति व वाद-विवाद प्रतियोगिता प्रस्तुत की। सभी ने इस दौरान पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी ली। मॉडल प्रस्तुति में खुशी गुप्ता एमबीए ने प्रथम, भाषण प्रतियोगिता में आदिल डीफार्मा प्रथम, वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रीति सिंह बीएससी पंचम सेमेस्टर और आरती बीबीए पंचम सेमेस्टर ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। डॉ. जसपाल सिंह ने विद्यार्थियों को ओजोन परत के संरक्षण व पर्यावरण सुरक्षा की महत्ता पर प्...