बिजनौर, दिसम्बर 2 -- नहटौर। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आर्य हॉस्पिटल और ट्रॉमा सेंटर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 50 से अधिक लोगों द्वारा रक्तदान किया गया। सोमवार को आर्य हॉस्पिटल एन्ड ट्रामा सेंटर में आएगी दत्ता शिविर का शुभारंभ डॉ क्षेत्रपाल सिंह ने फ़ीता काटकर किया। शिविर में प्रथम रक्तदाता डॉ शलभ अहलावत ओर शिक्षक सुधाराज सिंह रहें। वक्ताओं ने रक्तदान के महत्व के बारे में भी बताया गया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान होता है। शिविर में रक्तदान करने वाले दाता को हेलमेट ओर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में डॉ शलभ अहलावत, डॉ प्रियंका मलिक, डॉ नितिन कुमार, नृपेंद्र कुमार, सचिन अहलावत, रवि कुमार आदि उपस्थित रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...