बिजनौर, दिसम्बर 2 -- बिजनौर। कृष्णा कॉलेज ऑफ सांइस में सोमवार को विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में एड्स के प्रति सही जानकारी, रोकथाम और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय प्रबंधक निदेशक राजीव कुमार, चेयरमैन मनोज कुमार ने जागरुकता रिबन लगाकर किया। विश्व में हर वर्ष 1 दिसम्बर को एड्स दिवस के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को एड्स संक्रमण के कारण, लक्षण, बचाव और फैलने के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों में स्वास्थ्य, संवेदनशीलता और सामाजिक समानता से प्रति जागरूकता बढ़ाई। कॉलेज के विभिन्न छात्रों और शिक्षकों ने रैली के रूप मे परीसर का भ्रमण किया तथा 'जागरूक बने, सुरक्षित रहें' जैसे संदेशों के माध्यम से समजा को सकारात...