चक्रधरपुर, दिसम्बर 2 -- चक्रधरपुर। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सूर्या नर्सिंग कॉलेज चक्रधरपुर में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों एवं समाज के बीच एसआईवी एड्स के प्रति जागरूकता फैलाना, गलत धारणों को दूर करना और उपचार व बचाव के बारे में सही जानकारी उपलब्ध कराना था। कालेज परिसर फैकल्टी सदस्यों ने छात्रों को एड्स से संबंधित वैश्विक थीम के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि समाज की सक्रिय भागीदारी ही एड्स के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार हैं। कॉलेज के छात्र सामुएल कुजूर ने अपने विचारों में बताया कि एड्स कैसे फैलता है, इससे जुड़े मिथक, इससे बचाव के उपाय, सुरक्षित व्यवहार तथा उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का आकर्षण छात्रों द्वारा प्रस्तुत नाटक रहा। नाटक में वास्तविक जीवन के उदाहरणों...