काशीपुर, दिसम्बर 1 -- काशीपुर। विश्व एड्स दिवस पर सामाजिक संगठनों ने जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान लोगों को एड्स के प्रति जागरुक किया गया। सोमवार को एलडी भट्ट राजकीय उप जिला चिकित्सालय में विश्व एड्स दिवस पर कार्यक्रम का शुभारंभ सीएमएस डॉ. एसके दीक्षित ने किया। इस दौरान अस्पताल के एकीकृत परामर्श परीक्षण केंद्र (आईसीटीसी) प्रभारी डॉ. मनु पांडे और परामर्शदाता सरीता ठाकुर ने कहा कि अस्पताल में एचआईवी की जांच होती है। यहां डॉ. मनु पांडे, चंपा पंत, काउंसलर नीता पंत, भावना बिष्ट, डीएन पांडे आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...