रुद्रपुर, दिसम्बर 1 -- रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस पर यूथ रेडक्रॉस समिति द्वारा एड्स रोकथाम और रक्तदान जागरूकता विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में एचआईवी के प्रति सही जानकारी व जागरूकता फैलाना था। यूथ रेडक्रॉस प्रभारी डॉ. राजेश कुमार सिंह ने एड्स से जुड़े मिथकों को दूर करने और सुरक्षित व्यवहार अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। ब्लड बैंक, जिला चिकित्सालय रुद्रपुर के विशेषज्ञ जेएल चौधरी ने एड्स की रोकथाम को सुरक्षित यौन संबंध, जागरूकता और सामाजिक सहयोग को अनिवार्य बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...