रुद्रपुर, दिसम्बर 1 -- रुद्रपुर, संवाददाता। विश्व एड्स दिवस पर स्वास्थ्य विभाग और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जागरूकता रैली निकालकर लोगों को एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक किया गया। सोमवार को सीएमओ कार्यालय से सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव योगेंद्र कुमार सागर ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में एचआईवी एड्स संक्रमण पर कार्य करने वाले एनजीओ के प्रतिनिधियों और कर्मचारियों ने आवास विकास क्षेत्र में लोगों को जागरूक किया। वहीं सीएमओ कार्यालय में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के काउंसलर, एआरटी मेडिकल ऑफिसर तथा एचआईवी-एड्स पर कार्यरत एनजीओ प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव योगेंद्र कुमार सागर ने एनएसीपी काउंसलरों को प्रभावी परामर्श देने और नए हॉट स्पॉट तलाशने की ...