पीलीभीत, दिसम्बर 2 -- पीलीभीत। विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों को जानकारी देकर जागरुक किया गया। रैली कलेक्ट्रेट परिसर से शुरू होकर राम लुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय में समाप्त हुई। रैली का शुभारंभ डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। कार्यक्रम का आयोजन जिला अस्पताल की टीम के सहयोग से किया गया। रैली नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए एड्स जागरूकता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ जन-जन तक पहुँचाती रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आलोक शर्मा ने की। रैली में लगभग 80 छात्राएँ तथा महाविद्यालय का समस्त स्टाफ सक्रिय रूप से उपस्थित रहा। स्वास्थ्य विभाग, जिला अस्पताल की टीम और स्वयंसेवकों ने भी भाग लेकर लोगों को एड्स से बचाव, सुरक्षित व्यवहार, उपचार की उपलब्ध सेवाओं तथा भ्रांतियों...